मृत शिक्षक को मिलेगा इंसाफ! सच्ची मजिस्ट्रेटी जांच हो, तो जेल जाएंगे PWD इंजीनियर!! यह बोलीं डीएम…देखिए वीडियो…


हल्द्वानी में मेन रोड के बीचों-बीच हुए मौत के गड्ढे के कारण एक नौजवान शिक्षक अपनी जान गंवा बैठा। लेकिन इस घटना का दोषी कौन हैं इसका जवाब घटना के 72 घंटे बाद भी नहीं मिल सका है। सड़क की देखरेख के लिए जिम्मेदार पीडब्लूडी के जेई, एई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर अपने दफ्तरों में चाय-बिस्कुट उड़ा रहे हैं। इन अधिकारियों के चेहरों पर जवान शिक्षक की मौत का कोई मातम नहीं। ये अपनी जान बचाने की जुगत में लगे हैं। लेकिन इनका बचना इतना आसान नहीं। क्योंकि नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। जिससे टीचर के उनके परिजन न्याय की उम्मीद लगा बैठे हैं। उम्मीद है कि सड़क पर गड्ढा समय पर न भरने वाले दोषी पीडब्लूडी अधिकारी जेल के सलाखों के पीछे होंगे।
यह देखिए वीडियो…डीएम ने दिए जांच के आदेश
इन सवालों के जवाब मिले तो तब होगा असल इंसाफ!
गड्ढे के कारण एक नौजवान शिक्षक अपनी जान गंवा बैठा। लेकिन पीडब्लूडी अधिकारियों के चेहरे पर कोई सिकन तक नहीं। उन्हें अपनी लापरवाही का कोई मलाल नहीं। ऐसे में मजिस्ट्रेटी जांच में कुछ सवालों का जवाब मिलना जरूरी है। ताकि दोषी के खिलाफ इरादातन हत्या (क्योंकि पता होने के बावजूद मौत का गड्ढा नहीं भरा गया) का मुकदमा दर्ज हो। तो ये जेल के सलाखों के पीछे होंगे। मजिस्ट्रेटी जांच में जिन सवालों के जवाब मिलने चाहिए उनमें इस तरह के सवाल जरूरी हैं। मसलन सड़क का ये मौत का गड्ढा कब हुआ? गड्ढा कैसे हुआ? क्या गड्ढा होने की रिपोर्ट पीडब्लूडी की दस्तावेजों में दर्ज थी? क्या पीडब्लूडी का जिम्मेदार अधिकारी जैसे जेई, एई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर या सेक्शन इंजीनियर गड्ढा होने घटना से 48 घंटे पहले इस सड़क से गुजरा? अगर इनमें से कोई भी गुजरा तो क्या उसे दिखाई नहीं दिया? अगर गड्ढा दिखाई दिया तो इसे क्यों नहीं भरा गया? गड्ढा न भरने के लिए कौन सा इंजीनियर या ठेकेदार दोषी है?
नौजवान शिक्षक की मौत का दोषी कौन?
हल्द्वानी की सड़कें इन दिनों गड्ढों से पटी पड़ी हैं। यहां सड़क कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे ही एक गड्ढे ने एक नौजवान शिक्षक (टीचर) की जान ले ली। सड़क गड्ढे में गिरकर बाइक सवार टीचर जीवन प्रकाश पंत जिनकी उम्र महज 34 साल थी उनका निधन हो गया। दरअसल जीवन चंद्र पंत 12 सितंबर को अपनी बाइक में सवार होकर मुखानी थाने के करीब से निकल रहे थे। लेकिन सड़क के बीचो बीच मौजूद एक गड्ढे ने उनकी जान ले ली। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर इस गड्ढे में गिर गई। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। और उनकी मृत्यु हो गई। जीवन प्रकाश पंत हल्द्वानी के लोहारिया साल मल्ला की आदर्श कॉलोनी में रहते थे। मूलत गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के रहने वाले शिक्षक जीवन प्रकाश पंत हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के टीचर थे।