उत्तराखंड: प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी का खौफनाक कदम! प्रेमिका को आग..और…


देवभूमि उत्तराखंड के रुड़की से एक दिल दहला देने मामला सामने आया है। यहां प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसके बाद खुद भी जान देने की कोशिश की है। आनन फानन में दोनों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार रुड़की के एक रेस्टोरेंट में एक 23 साल की युवती काम करती है। काम पर गई युवती पर उसके कथित प्रेमी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इसके फौरन बाद युवक ने खुद के गले को चाकू से रेतने की कोशिश की साथ ही बचा हुआ ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को भी आग लगा ली। खून से लथपथ और बुरी तरह झुलसा युवक एम्बुलेंस के आने तक तड़पता रहा। जबकि झुलसी युवती ने पुलिस के सामने वारदात की वजह बताई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि प्रेमिका का शादी के लिए रिश्ता कहीं और तय किए जाने की खबर से गुस्साए युवक ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। घटना बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवा शहीद इलाके की है। युवती रोज की तरह ड्यूटी करने रेस्टोरेंट पहुंची थी। घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। सब लोग सन्न रह गए।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वारदात करीब 11.30 बजे के आस-पास की है। 27 वर्षीय युवक प्रिंस जिस युवती को डोली में बैठकर अपने घर ले जाना चाहता था, उसी पर हमला कर दिया। अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।