उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरवीडियो

ड्राइवर को आई नींद की झपकी! एक की मौत, पांच घायल, यहां हुआ हादसा…

नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों द्वारा बताया गया कि गाड़ी हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही थी। ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा।

जानकारी के मुताबिक आज सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे। जौरासी के पास कोसी नदी में 30 मीटर नीचे गिरे टैक्सी वाहन जिसमें 6 लोग सवार थे। उन्हें पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

जहां डॉक्टरों ने 6 व्यक्तियों में से 2 के गंभीर रूप से घायल होने पर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। अन्य 3 घायलों को सीएचसी में ही उपचार चल रहा है।

वहीं एक व्यक्ति जो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक व्यक्ति छतर सिंह खड़ायत पुत्र डिगर सिंह खड़ायत उम्र 31 निवासी ग्राम डीडीहाट थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

यह देखिए वीडियो…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad