देशबड़ी-खबर

स्कॉर्पियो के मालिक आनंद महिंद्रा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचा बुजुर्ग…बोले इनकी वजह से गई बेटे की जान…

कार में दिए सेफ्टी फीचर्स भी अगर जान ना बचा सकें तो ऐसे सेफ्टी फीचर्स पर सवाल तो उठेंगे ही? ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आ रहा है। यहां सेफ्टी फीचर से लैस महंगी गाड़ी में जान नहीं बच सकी। जिसके बाद एक बुजुर्ग ने अपने बेटे की मौत के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

आपको बता दें कि देश की मशहूर कंपनी महिंद्रा के मालिक और बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा के खिलाफ यूपी के कानपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

दर्ज शिकायत में बुजुर्ग ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे को महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो कार दिलाई थी। जिसके कुछ समय बाद ही उनका बेटा कार दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें उसकी जान चली गई।

साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने हादसे के वक्त सीट बेल्ट पहनी थी। बावजूद इसके कार के एयरबैग नहीं खुले। जिसकी वजह से उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं अब बुजुर्ग ने आनंद महिंद्रा सहित 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब जांच करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad