उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! कई राउंड फायरिंग के बाद एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक फरार..

Ad

देर रात ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी दिलशाद के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घायल दिलशाद को काशीपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय ले गई, जहां से उसे हलद्वनी रेफर कर दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब पुलिस ने जसपुर क्षेत्र में देर रात करीब 2 बजे चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..

वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बीते 14 सितंबर को जसपुर क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप के मलिक संजीव कुमार से जेनेसिस तिराहे पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की थी। बदमाश 25 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी और 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। संजीव अपने बेटे अक्षय के साथ दुकान बंद कर बाइक पर घर लौट रहा था। घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश दिलशाद एक शातिर किस्म का अपराधी है। और जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल है। इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0