उत्तराखण्डबड़ी-खबर

रामनगर से लेकर भीमताल तक जंगली जानवरों की दहशत! किया हमला

नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक ग्राम की पंचायत मलुवाताल में एक तेंदुए  की दहशत से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। यहां तोक कसाइल इलाके में गुरूवार देर शाम एक महिला को तेंदुए ने हमला कर मार डाला था। जिसके बाद मृतक महिला के साथ मौजूद दूसरी महिला और बच्चे ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक इंदिरा देवी (35) पत्नी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई थी। इस दौरान घात लगए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इस से पहले कि महिला अपने बचाव के लिए भाग पाती तेंदुए ने उसे अपना निवाला बना लिया।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशत के चलते शुक्रवार से क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय बंद पड़े हैं। आज शनिवार को भी दोनों विद्यालय सुरक्षा की दृष्टि से नहीं खोले गए।

जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने बताया कि वन विभाग की ओर से पत्र भेजकर क्षेत्र के विद्यालय बंद रखने की अपील की गई थी। डीईओ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय बंद करने की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad