उत्तराखण्डहल्द्वानी

चेष्टा संस्था ने महिलाओं को बताए उनके मौलिक अधिकार…

हल्द्वानी। युवतियों और महिलाओं को चेष्टा संस्था के माध्यम से दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम नथुवाखान रामगढ़ ब्लॉक में गांव-गांव में भ्रमण करके उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। प्रोग्राम मैनेजर बीना जोशी द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था को लखनऊ सहयोग संस्था के माध्यम से इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें किशोरियों एवं युवतियों को उनके अधिकारों, स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक भेदभाव एवं बदलाव में आजकल में महिलाओं की क्या अहम भूमिका है। उसके बारे में जागरूक किया जाता है।

लखनऊ से आई हुई प्रशिक्षक के रूप में आराधना और पूनम दोनों प्रशिक्षक के द्वारा करीब 6 से 7 गांव में भ्रमण करके महिलाओं, युवतियों और किशोरियों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति के बारे में जाना और उनके द्वारा बताया गया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, उन्हें जहां-जहां जब भी मौका मिला है तो उन्होंने अपने आप को साबित कराया है। देश का नाम रोशन कर है प्रतिशतों द्वारा बताया गया कि पहाड़ में विषम परिस्थितियों में भी हम महिलाएं काम कर रही हैं और आगे बढ़ रही है। इस तरह का मंच हम लोगों को मिलेगा तो हम निरंतर आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नेगी को दी ओलंपिक संघ ने एक और जिम्मेदारी..

अपने समाज को भेदभाव हिंसा मुक्त करेंगे और समाज में जो इस समय गैर बराबरी चल रही है उसको निश्चित रूप से हम समान रूप से लाकर रहेंगे और एक सामान्य पूर्वक समाज देखेंगे। इस दौरान फील्ड कार्यकर्ता पूजा, ममता और प्रशिक्षण लेने वाली नीमा, पूनम, पायल, पलक, मीनाक्षी, यमुना, मेहक लता, अकिता चांदनी और नीलम निशा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  स्कूल का बदला टाइम टेबल! डीएम ने जारी किया आदेश..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad