उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कोतवाली में गलत कार खड़ी कर पुलिस से उलझी युवती! फिर पुलिस ने पढ़ा दिया कानून…

Ad

हल्द्वानी- कोतवाली पहुंची युवती ने पहले तो नो-पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर दी, फिर पुलिस ने वहां से हटाने के लिए कहा तो पुलिस से ही उलझ गई। जिसके बाद कोतवाल के निर्देश पर पुलिस ने उसे कानून का पाठ पढ़ाया।

दरअसल, कोतवाली में नो पार्किंग में कार खड़ी कर एक युवती ने कोतवाल को कानून की धौंस दिखाई तो कोतवाल का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने महिला दरोगा के जरिए उसे हिरासत में ले लिया।

बुधवार दोपहर एक काले रंग की कार लेकर एक युवती कोतवाली हल्द्वानी के अंदर आई। उसने कार को हेल्प डेस्क के सामने रास्ते में ही पार्क कर दिया। इसी बीच कोतवाल राजेश यादव को फोन आया कि डहरिया में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, जहां फोर्स की जरूरत है। कोतवाल और अन्य पुलिस बल डहरिया जाने को बाहर निकले तो देखा कि कार ने रास्ता बंद किया हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अवैध प्लाटिंग पर चली प्रशासन की JCB! 150 से अधिक प्लाट ध्वस्त..

जिसके बाद एसएसआई रोहताश सागर ने युवती से कार हटाने को कहा तो पहले युवती कुछ नहीं बोली। कई बार कहने पर वह एसएसआई से बहस करने लगी और बोली- कार नहीं हटाएगी।

वहीं कोतवाल राजेश यादव ने महिला एसआई सिमरन से युवती को हिरासत में लेने को कहा। बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। पुलिस ने नो पार्किंग में युवती का चालान काटा और लिखित माफीनामा लेकर छोड़ा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दरिंदे पिता ने किया दो मासूम बेटियों और बेटे का यौन शोषक! 30 साल की सजा…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0