उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमपहाड़ के किस्से-कहानियाँहल्द्वानी

कुमाऊं मंडल विकास निगम पर्यटकों को घूमने के लिए दे रहा है यह खास ऑफर…

Ad

अगर आप कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में घूमने आ रहे तो आपको बता दें कि कुमाऊं मंडल विकास निगम आपको स्पेशल ऑफर दे रहा है. साथ ही कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस भी पर्यटकों के लिए हमेशा खुले रहते हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम पर्यटकों को कुमाऊं मंडल की सबसे बढ़िया लोकेशन पर बने गेस्ट हाउस में रुकने के लिए लुभावने ऑफर दे रहा है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इन लोकेशनों पर बने गेस्ट हाउस में पहले आने पर किराये की मात्र 25 फीसदी रकम चुकानी पड़ेगी.

कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा आदि कैलाश यात्रा कराए जाने के साथ ही कुमाऊं के विभिन्न पर्यटक स्थलों में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी संदीप तिवारी ने बताया कि इस पर्यटन सीजन में जून महीने तक कुमाऊं मंडल विकास निगम को 12 करोड़ का फायदा हुआ है. इसके अलावा आदि कैलाश यात्रा मानसून के चलते रोकी गई है सितंबर माह से पुनः यह यात्रा शुरू की जाएगी जिसको और भी सुविधाजनक और यात्रियों के लिए आकर्षक पैकेज वाला बनाया जाएगा. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आदि कैलाश यात्रा कर सकें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: प्रेमिका संग होटल में मिला व्यापारी पति! पत्नी ने कर दी धुनाई…

इसके साथ ही कुमाऊं की सुंदर वादियों में पर्यटन की दृष्टि से प्राकृतिक नजारों के बीच कुमाऊं मंडल विकास निगम के टूरिस्ट गेस्ट हाउस भी पर्यटकों के लिए हमेशा खुले रहते हैं जहां पर्यटकों को कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जाते हैं और उन्हें उत्तराखंड के संस्कृति की जानकारी भी दी जाती है. रोप वे और केव गार्डन जैसे साहसिक पर्यटन क्षेत्र भी पर्यटकों के लिए विकसित किए जा रहे हैं लिहाजा बेहतर सुविधा के चलते इस साल जून महीने तक निगम द्वारा 12 करोड़ का लाभ प्राप्त किया गया है. एमडी संदीप तिवारी ने बताया कि आगे भी पर्यटकों के लिए मानसून सीजन में विशेष छूट दी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती! मौके पर मची अफरा तफरी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0