उत्तराखण्डक्राइमराजनीतिहल्द्वानी

अवैध कैसिनो संचालक का नाम बताने को लेकर विधायक ने पुलिस का किया घेराव!

हल्द्वानी- बीते दिनों नैनीताल जिले के ज्योलिकोट में होटल रिवर व्यू में जुआ और कैसीनो बार का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले के पीछे असल गुनहगारों का चेहरा सामने लाने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में आज दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने एसपी सिटी हल्द्वानी से मिले। विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा की उत्तराखंड में नेपाल का कल्चर नहीं आने दिया जायेगा। सुमित ने मांग की कैसीनो कांड के पीछे जो भी असल गुनहगार, संचालक और पूरे मामले से जुड़े हुए लोग हैं। उनका एक-एक करके नाम आम जनता के सामने आना चाहिए।

विधायक सुमित ने कहा कि पुलिस को अपना काम निष्पक्षता के साथ करना चाहिए ताकि उत्तराखंड की जनता अपने आप को सुरक्षित समझे। क्योंकि उत्तराखंड के अंदर सत्ता तो आती जाती रहेंगे लेकिन गोरखधंधा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मामले से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किया जा रहे हैं और यदि सत्ता के दबाव में आकर पुलिस ने असल गुनहगारों के नाम उजागर नहीं किया तो यह पुलिस की उदासीनता कहलाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad