नई दिल्ली- ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं विपक्ष की ओर से के. सुरेश का नाम प्रस्तावित किया गया। इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया। ध्वनिमतों से जीत कर ओम बिरला स्पीकर चुने गए।
राहुल को मिली नेता प्रतिपक्ष की शक्तियां
राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुना गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में ये फैसला हुआ है। जिसमें यह फैसला लिया गया कि राहुल गांधी होंगे नेता प्रतिपक्ष। 10 साल बाद यह मौका आया है, जब विपक्ष के नेता की कुर्सी खाली नहीं रहेगी। 200 से ज्यादा सीटें जीतने वाले विपक्ष का एक नेता इस बार सरकार के सामने उसकी बात रखेगा।
यह मौका अब राहुल गांधी को मिला है। इसके साथ ही राहुल गांधी को सरकार यानी पीएम मोदी के सामने एक बड़ी पावर मिल गई है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष को कई अधिकार मिलते हैं और यह पद काफी शक्तिशाली होता है।