उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

कमल, हाथ और हाथी के अलावा और भी हैं मजेदार चुनाव चिन्ह! नैनीताल की जनता इन पर दे सकती है वोट

Ad

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव चिन्हों का आवंटन हो गया है। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए और उन्होंने नामांकन वापस भी नहीं लिए उन प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव आयोग की तरफ से चिन्ह आवंटित कर दिए गए। बता दें कि शनिवार को नाम वापस लेने का भी अंतिम दिन था। लेकिन किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में अब तय हो चुका है कि नैनीताल –  ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। जिनमें तीन राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी और पांच रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों के प्रत्याशी है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मिली शराब की बोतलें, सिगरेट पैकेट! सांसद भट्ट ने कमिश्नर को फोन कर..

बीजेपी कमल के फूल चुनाव चिन्ह से अजय भट्ट तो वहीं कांग्रेस के हाथ के निशान से प्रकाश जोशी और बसपा के हाथी चुनाव चिन्ह से अख्तर अली मैदान में है।

बाकी पांच रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों से अखिल भारतीय परिवार पार्टी केतली निशान से अखलेश कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) चुनाव चिन्ह फलों की टोकरी से अमर सिंह सैनी, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के निशान कांच का गिलास से जीवन चंद्र उप्रेती, उत्तराखंड क्रांति दल चुनाव चिन्ह छड़ी से शिव सिंह और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव निशान बांसुरी से सुरेंद्र सिंह मैदान में है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार मैक्स चुनाव निशान पेट्रोल पंप और हितेश पाठक चुनाव चिन्ह बाल्टी से लोकसभा के चुनावी मैदान में है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों का रो-रोकर…

यह देखिए पूरी लिस्ट…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0