उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड से अब गायब होगा कूड़े का पहाड़! मेयर और नगर आयुक्त ने लिगेसी वेस्टेज प्लांट…

Ad

हल्द्वानी शहर के बाईपास रोड पर अब कूड़े का पहाड़ नजर नहीं आएगा। ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कूड़े के पहाड़ से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। गुरुवार को हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने लिगेसी वेस्टेज प्लांट का शुभारंभ किया। मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के प्रयासों विधिवत लिगेसी वेस्टेज प्लांट शुरू हुआ है।

इस दौरान महापौर गजराज बिष्ट ने बताया कि यह प्लांट पुराने जमा कचरे के निस्तारण में बड़ी भूमिका निभाएगा और आने वाले कूड़े के ढेर को साफ कर देगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए निगम लगातार कार्य कर रहा है और इस दिशा में यह बड़ी पहल है, और अब हल्द्वानी शहर जल्द ही स्वच्छ और सुंदर नजर आएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..

मेयर गजराज ने कहा कि इस प्लांट से निस्तारित कूड़े का प्रयोग मिट्टी भरान के लिए किया जाएगा। प्लांट के लगने से आने वाले कूड़े के ढेर को साफ करने में मदद मिलेगी। लिगेसी प्लांट की एक मशीन एक हजार मेट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन निस्तारित करेगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम और एनटीपीसी के बीच हुए एमओयू के तहत भविष्य में यहां प्लांट भी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम में साथ में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल, लेखाकार गणेश भट्ट मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0