मदरसे और मस्जिद को बचाने आए मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में ही भिड़े! वीडियो…
हल्द्वानी- नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की और मलिक के बगीचे पर चारदीवारी कर सरकारी भूमि को कब्जे में लिया. लेकिन मालिक के बगीचे में अवैध रूप से मदरसे और नमाज़ स्थल बनाई गई, जिसके लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किया और 4 फरवरी को मदरसे और नमाज़ स्थल पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी कर दिया है। लेकिन यह नोटिस अब्दुल मलिक को दिया गया था क्योंकि अब्दुल मलिक ने ही अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर वहां मदरसा और नमाज़ स्थल बनाया था।
क्यों आपस में भिड़े मुसलमान
प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से अपनी बातें रखने के लिए कहा उन्होंने अपनी बातें शांतिपूर्ण रखी, लेकीन जब बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवैस रजा ने सीधा निजी हमला कर दिया, और दूसरी तरफ स्थानीय पार्षद महबूब समेत अन्य लोग उवैस रज़ा गुस्सा गए क्योंकि वह शांतिपूर्ण बात नहीं कर रहे थे, उवैस रज़ा ने नगर आयुक्त पर निजी हमला बोलने के साथ-साथ उन पर कई आरोप भी लगाएं. स्थानीय पार्षद महबूब समेत अन्य लोगों ने नगर आयुक्त से गलत तरीके से बात करने को लेकर उवैस राजा से नाराज़गी व्यक्त की.
नगर निगम पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग
आज मुस्लिम समुदाय के लोग नगर निगम में इस अपील को लेकर पहुंचे की मलिक के बगीचे से मदरसे और नमाज़ स्थल को न तोड़ा जाए और वहां पर किसी भी प्रकार का बुलडोजर नहीं चलाया जाए, जिससे उनकी आस्था पर प्रभाव पड़ता है. वही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया है क्योंकि वह सरकारी जमीन है सरकारी जमीन पर मदरसा और अवैध रूप से नमाज़ स्थल बनाना गलत है.
सरकारी भूमि से कल हटाया जाएगा अवैध मदरसा और नमाज़ स्थल
बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बना अवैध मदरसा और नमाज़ स्थल पर 4 जनवरी को नगर निगम का बुलडोजर चलाया जाएगा. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने यह बात भी साफ कर दी है, कि किसी भी प्रकार से अब अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा, सरकारी भूमि पर जो भी कब्जा करेगा उसे जेल जाना होगा. नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि जो भी कार्रवाई की जानी है वह निश्चित ही की जाएगी.