उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

कुमाऊं के लोगों को अब आपदा में मिलेगी तुरंत मदद, यहां रहेगी NDRF

हल्द्वानी- नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ का बटालियन हेडक्वार्टर तीनपानी तल्ली हल्द्वानी में बनने का रास्ता खुल गया है। क्योंकि वन विभाग ने हेडक्वार्टर बनाने के लिए एनडीआरएफ को 23.57 हेक्टेयर जमीन सौंप दी है।

यहां हल्द्वानी में एनडीआरएफ का हेडक्वार्टर बनने से कुमाऊं में होने वाली आपदाएं जैसे बारिश में भूस्खलन हो या फिर वनाग्नि जैसी आपदाओं पर तुरंत नियंत्रण पाने में काफी मदद मिलेगी।

बता दें कि कुमाऊं में आपदाओं से निपटने के लिए सरकार ने एनडीआरएफ की एक यूनिट की स्थापना हल्द्वानी व उसके आस-पास बनाने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मामूली कहासुनी पर सिर में हथौड़ा मारकर दोस्त की हत्या! आरोपी गिरफ्तार

जिसके तहत तीनपानी तल्ली हल्द्वानी, उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय के पास जमीन मिल गई है। वन विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने जनवरी 2021 में यहां सर्वे भी किया। इसके बाद जमीन हस्तांतरण को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कराई गई थी।

जिसके बाद कई औपचारिताएं पूरी करने के बाद वन विभाग ने एनडीआरएफ को 23.57 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरित कर दी है। जिस पर एनडीआरएफ ने कब्जा ले लिया है। इसके बदले सरकार द्वारा वन विभाग को नियमानुसार करीब 4.81 करोड़ रुपये और सितारगंज में करीब 47.14 हेक्टेयर जमीन दी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने दाखिल किया नामांकन! भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad