

बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव जीतना बहुत ही अहम है। इसके लिए बीजेपी ने अभी से अपने सभी कार्यकर्ताओं को अनेक कार्यक्रम के तहत जनता को बीजेपी का सदस्य बनाने और सभी विकास योजनाओं को जनता तक पहुचाने का काम दे दिया है। जिससे जनता फिर अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दे और पूर्ण बहुमत से सरकार बन सकें।

वहीं अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले RSS के स्वर भी बदलने लगे है। RSS अब चुनाव से पहले मुसलमानों को साधने की कोशिश में जुट गई है। जिसका उदाहरण लखनऊ में संघ की बैठक के दौरान देखने को मिला है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “मुसलमान भी हमारे हैं वो हमसे अलग नहीं हैं। बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है। यह देश उनका भी है, वह भी यहीं रहेंगे।” लोकसभा चुनाव से पहले उनके द्वारा दिए गए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। वहीं विपक्ष ने इस बयान को चुनावी एजेंडा बताया है।