पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार!


जिला ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गौ तस्कर को पकड़ा है। किच्छा में कलकत्ता चौकी क्षेत्र में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया।
वहीं मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। बताया जा रहा है तस्कर के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, गौतस्करी और पशु चोरी करने के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार सुबह किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति गौतस्करी का काम कर रहा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक में एक कट्टा बांधे जा रहा था।
टीम को संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया गया तो आरोपी बाइक लेकर कलकत्ता चौकी क्षेत्र की ओर बाइक लेकर भागने लगा। चौकी को सूचना दी गई तो टीम चेकिंग अभियान में जुट गई। तभी आरोपी सामने चेकिंग को देख बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
पुलिस टीम ने जंगल में आरोपी का पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को किच्छा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तस्लीम कुरैशी बताया है। आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।