उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

आपदा तैयारियों को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने साधा सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना! उठाए सवाल…

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने शहर में बारिश से हुए नुकसान के लिए सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक सुमित हृदयेश ने बयान जारी कर कहा है कि पहली ही बारिश ने सरकार और प्रशासन की अव्यवस्था और नाकाम तैयारीयों की पोल खोल दी हैं। उन्होंने कहा कि काठगोदाम का कल्सिया नाला की बात हो, या वर्क शॉप लाइन में भारी बरसात के कारण सड़क के धसने की बात हो। इससे साफ़ दिख रहा की इस कार्य की क्या गुणवत्ता हैं और अपादा के प्रति जिला प्रशासन की क्या सोच हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह हैं कि अभी आपदा आने के आसार और है पिछले वर्ष भी अपादा में 25 मकान बह गए थे। तो इस वर्ष इस प्रकार की क्षति और जानमाल का नुकसान ना हो। इसलिए प्रशासन को तुरंत जे.सी.बी लगानी चाहिए और जहाँ पर भी सुरक्षा दीवार टूटी है। उसको तुरंत रिपेयर कर आम जनमानस को राहत देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

साथ ही साथ हल्द्वानी को प्रभावित करने वाले दो मुख्य नाले रक्सिया और कल्सिया नाले पर प्रशासन को पैनी नजर रख कर उसमे तुरंत कार्य करना चाहिए। जिससे भारी नुकसान से बचा जा सके। विधायक ने कहा कि स्टेट बैंक के बगल से गलत तरीक़े से बनी नहर कवरिंग पर भी उनके द्वारा लगातार आवाज़ उठाई गई। परंतु आज उसका नुकसान स्थानीय लोगो को झेलना पड़ रहा हैं। और स्थानीय लोगो के घरों में जलभराव होना शुरू होने लग गया है। प्रशासन को इस पर भी गौर कर निराकरण करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad