घर मे घुसकर बदमाशों ने चलाई गोलियां, व्यापारी की मौत!
उत्तराखंड के रुड़की में बदमाशों ने घर में घुसकर एक पेट्रोल पंप मालिक की हत्या कर दी। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक रुड़की के पनियाला रोड स्थित भाजपा पार्षद के छोटे भाई जोगिंदर (40) पुत्र जगराम की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों ने बताया कि देर शाम तकरीबन 9:30 बजे पनियाला रोड स्थित वह घर पर बने अपने ऑफिस पर बैठे थे।
जोगिंदर पेट्रोल पंप व प्रॉपर्टी का काम करते थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनके ऑफिस पर पहुंचे और उन्होंने जोगिंदर पर 5 राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोग ऑफिस की तरफ आए लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए जिसके बाद परिजन जोगिंदर को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सूचना मिलते ही एसपी देहात एस.के. सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल भी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि गर्दन, छाती और पेट में पांच गोलियां लगी हैं। हत्या के मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।