उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर पटवारी!

Ad

भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा कार्रवाई उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में देखने को मिली यहां एक पटवारी को उसके सरकारी आवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दे की पटवारी के खिलाफ गुरदीप कौर नाम के शख्स ने शिकायत की थी। उसने शिकायत की थी कि उसका घर साधु नगर सरीज गांव में पड़ता है। यहां का पटवारी त्रिलोचन सुजल है।

शिकायतकर्ता गुरदीप कौर ने अपने खेत में धान की फसल की बुवाई की थी। लेकिन जब वह फसल काटने गई तब कुछ लोगों द्वारा उसे फसल काटने से रोक दिया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने उप जिलाधिकारी तहसील सितारगंज में की। जिस पर त्रिलोचन सुयाल द्वारा एक रिपोर्ट लगाई गई थी। जिसमें लिखा गया कि भूमि विवादित है। लेकिन इसके बाद एसडीएम ने पटवारी से दोबारा रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद शिकायतकर्ता से ही पटवारी ने रिपोर्ट दोबारा बनाने के लिए आठ हजार रुपये की डिमांड करने लगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

फिर जिसकी शिकायत गुरदीप कौर ने विजिलेंस में की थी। इसके बाद एक विजिलेंस टीम का गठन कर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत खोर पटवारी को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, इंस्पेक्टर मनोहर सिंह दसोनी, सब इंस्पेक्टर रमेश बिष्ट, हेड कांस्टेबल दीपचंद जोशी, कॉन्सटेबल संजीव सिंह नेगी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0