उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

पहाड़, नदी, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारा! अद्भुत शांति का अहसास, चलें आइए हल्द्वानी से 10 किलोमीटर दूर

Ad

भुजियाघाट क्षेत्र में कई गेस्ट हाउस और होम स्टे बन चुके हैं। इससे एक तरफ यहां आने वाले सैलानियों को रहने की बेहतर जगह मिल रही है, तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर एक खूबसूरत जगह है, जिसका नाम सूर्या गांव है इस जगह की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज हजारों सैलानी यहां आते हैं। नैनीताल जिले के बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट में शामिल हो चुके सूर्या गांव में आपको पहाड़, नदी, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारा अद्भुत शांति का अहसास दिलाता है।

पहाड़ों के बीच से गुजरती नदी लोगों को बेहद पसंद आ रही है और लोग यहां शुद्ध वातावरण के साथ मनोरंजन के लिए भी आया करते हैं। सूर्या गांव में लोगों ने अलग-अलग टूरिस्ट और होमस्टे बनाएं जहां लोग प्रकृति का आनंद लेने आते हैं। पर्यटकों को भी पहाड़ों में सुकून चाहिए। हल्द्वानी क्षेत्रों में इतनी गर्मी है कि लोग ठंडी की तलाश में और पहाड़ एकांत जगह ढूंढते हैं, ताकि उनका मनोरंजन हो सके और पहाड़ों के बीच शांति से वह अपना समय गुजार सकें।

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

यहां घूमने आए लोगों का कहना है कि सूर्या गांव इतनी सुंदर जगह है कि यहां आकर मन को शांति मिलती है। नदी के बीच और शांत इलाके पर रहना सभी लोगों को बेहद पसंद है। गर्मी से बचने के लिए ठंडी हवाओं का लुफ्त उठाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

वहीं स्थानीय निवासी मोहन सूर्या का भी कहना है कि अब यहां लोग घूमने आ रहे हैं। कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिला है, जिससे लोगों के मन में भी एक जिज्ञासा जाग जाती है कि उन्हें भी काम करना चाहिए और हमारे गांव में दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। अब हमारा गांव एक अलग पहचान बना रहा है जिससे हम खुश हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आग का गोला बनी चलती बाइक! सवार युवक ने ऐसे बचाई जान.. वीडियो...

हल्द्वानी से कितनी है दूरी

सूर्या गांव हल्द्वानी से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप यहां आना चाहते हैं तो आपको हल्द्वानी से होते हुए एचएमटी रोड से होते हुए सूर्या गांव की ओर आना होगा। यहां आपको ऑर्गेनिक खाने के साथ सुंदर होम स्ट्रे भी मिलेंगे। साथ ही यहां आपको गर्मी में ठंड का एहसास होगा। शनिवार और रविवार को यहां अक्सर भीड़ दिखाई देगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0