सीओ के बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट!
राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देहरादून के डालनवाला वाला क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हत्यारे बेटे के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। वह इस समय मुरादाबाद में सीओ के पद पर तैनात है। कल देर रात बेटे ने अपनी मां जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है को लोहे की रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने खुद की भी नस काट ली है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस युवक ने अपनी मां की हत्या की है। उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। क्योंकि पहले से ही उसकी दवाई चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस कारण युवक ने अपनी मां की हत्या की है। पुलिस अब हत्या के कारणों का पता करने में जुट गई है।