उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

उत्तराखंड में नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव!

उत्तराखंड के विश्वविद्यालय में इस बार छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। हाईकोर्ट में इस पूरे मसले की सुनवाई के बाद अब यह साफ हो गया है कि प्रदेश के श्रीदेव सुमन, कुमाऊं यूनिवर्सिटी और सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी में इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे।

दरअसल लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के मुताबिक छात्र संघ चुनाव 30 सितंबर तक कराए जाने थे। लेकिन यह चुनाव 30 सितंबर तक नहीं हो सके। इस पूरे मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार ने अपना पक्ष हाईकोर्ट में रखा। इस दौरान सरकार ने कहा कि आप चुनाव करना जीओ का उल्लंघन होगा। ‌

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

इसलिए अब चुनाव करना संभव नहीं। इससे पहले सरकार ने 25 अक्टूबर को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में एक साथ चुनाव कराने का फैसला लिया था। कई जगह छात्र समय से चुनाव कराने को लेकर आंदोलन भी कर रहे थे। लेकिन जो छात्र छात्र संघ चुनाव की तैयारी में लगे थे उन्हें अब निराशा हाथ लगेगी

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
13
+1
6
+1
29
+1
10
+1
2
+1
4
Ad