उत्तराखण्डबड़ी-खबर

यहां रॉकेट से लगी भीषण आग, तीन मंजिला मकान जलकर खाक!

बीती देर रात नैनीताल से एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। यहां रॉकेट की एक चिंगारी से तीन मंजिला मकान जलकर खाक हो गया।

बता दें कि नैनीताल के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड में रात लगभग 12:30 बजे एक तीन मंजिले भवन में आग लग गई। रॉकेट से लगी आग में रामकिशोर बेदी के तीन मंजिले मकान को जलाकर खाक कर दिया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद 100 मीटर दूर बने अग्निशमन कार्यालय से टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद टीम को पानी की लाइन में पानी नहीं मिल सका और भीषण आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की इस भीषण अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई,

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानी की लाइनों में पानी ही नहीं आया, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हो गई। मकान तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण अलग- अलग जगहों से पानी लिया गया। आग से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad