दो जून को रिलीज होगी “केदार”, पहाड़ की पहाड़ सी पीड़ा को रखेगी सामने
उत्तराखण्ड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, संस्कृति, पलायन की हालत बया करती फ़िल्म “केदार ” देवभूमि का लाल, 2 जून को उत्तराखंड के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. बता दें देवभूमि के परिवेश में बनी ये हिंदी फीचर फिल्म एक साधारण युवा के असाधारण संघर्ष पर आधारित है. इस फिल्म में उत्तराखंड की स्वास्थ्य से जुडी परेशानियों को दर्शाया गया है.
इसके साथ ही पहाड़ी इलाको में सड़को के अभाव के चलते मरीजों को होने वाली दिक्कतों को भी दर्शाया गया है.वहीं ये मूवी पहले फेस में हल्द्वानी, पिथौरागढ़, कोटद्वार के बाद देहरादून में भी फिल्म रिलीज होगी. पत्रकार वार्ता करते हुए फ़िल्म के अभिनेता देवा धामी ने बताया कि इस फिल्म के गाने कुमाऊंनी में हैं और फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न गांवों में हुई है.
नोट- 2 जून से यह मूवी हल्द्वानी के वॉकवे मॉल पर लग रही है और पहाड़ पर कैसे स्वास्थ्य संबंधित और पहाड़ की कठिन जीवन के बारे में इस मूवी में दर्शाया गया है, आप भी इस मूवी को देखने जरूर जाएं और पहाड़ की संघर्ष जीवन के बारे में जाने.