उत्तराखण्डबड़ी-खबरमठ-मंदिर

शीतकाल के लिए बंद हुए श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट..देखिए वीडियो…

रुद्रप्रयाग- भैया दूज के मौके पर रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए में बंद हो गए हैं। इससे पहले शनिवार को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं आज रविवार को बाबा केदारनाथ के कपाट छः माह के लिए बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार नाथ की डोली ने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। आर्मी के बैंड की धुनों में झूम रहे बाबा के हजारों भक्त बम बम भोले.. हर हर महादेव.. के जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा।

2024 चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद अब तक केदारनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 6 दिनों में 99 हजार श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

यह देखिए वीडियो…

इस साल 31 अक्टूबर तक 1602144 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। हेली सेवा से लगभग 1.26 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जिससे पर्यटन से जुडे़ व्यवसायियों के साथ साथ मंदिर समिति को अच्छी आमदनी हो रही है। वहीं धार्मिक तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि केदारनाथ में दूसरे चरण यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। अब तक 16 लाख के पार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज ने की ताबड़तोड़ जनसभा.. बोले सनातन…

यह देखिए वीडियो…

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad