उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: फाइनेंस कंपनी की शिकायत लेकर कमिश्नर रावत के पास पहुंचा पीड़ित.. कमिश्नर ने दिए निर्देश…

हल्द्वानी- फाइनेंस कंपनी की शिकायत लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के दरबार में पीड़ित पहुंचा। पीड़ित हरीश गोस्वामी, निवासी खुर्पाताल तहसील जिला नैनीताल ने कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके द्वारा एस.के. फाईनेंस कम्पनी, हल्द्वानी से उसने साल 2022 में बस के लिए ऋण लिया गया था। जिसकी किस्ते नियमित रूप से दे रहे थे। लेकिन मात्र 2 माह की किस्त जमा न करने के कारण कंपनी द्वारा बस को अपने कब्जे में लेकर बेच दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..

पीड़ित ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने उससे दो ब्लैंक चैक भी लिये हैं। जिसके बाद पीड़ित गोस्वामी के विरूद्ध अप्रैल, 2022 में चैक बाउन्स का केस भी लगाया गया है। अभी पैसे की मांग भी की जा रही है।

जिसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कमिश्नर रावत ने एस.के. फाईनेन्स कंपनी को प्रकरण का निस्तारण करने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयान्तर्गत प्रकरण का निस्तारण न होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कार का पीछा कर फायरिंग! चार लोगों पर FIR दर्ज..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1