कैंचीधाम बाईपास को मिली सैद्धांतिक सहमति! जल्द मिलेगा जनता को जाम से निजात…
पवन सिंह कुंवर।
कैंचीधाम में पर्यटकों की संख्या को भीड़ देखते हुए धामी सरकार अब राज्य सरकार में सड़कों की विस्तार के प्रयासों में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कैंची धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कैंची बाईपास निर्माण को सैद्धांतिक सहमति की मांग की साथ ही नितिन गडकरी ने भी इस कैंची धाम बाईपास को सैद्धांतिक सहमति दी। साथ ही सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को राजमार्ग मंत्रालय का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं भी दी।
इस बाईपास को मिली सैद्धांतिक सहमति
मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले में कैंचीधाम बाइपास की स्वीकृति का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम ज्योलीकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 24 पर स्थित है। वर्तमान में इस राजमार्ग पर ज्योलीकोट से खैरना तक डबल लेन में चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इस बाइपास की लंबाई 1.900 किमी है। इसके प्रारंभ बिंदु के 275 मीटर के बाद 325 मीटर की सुरंग भी प्रस्तावित है। इस सब पर भी केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी।