उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमपहाड़ के किस्से-कहानियाँपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबर

हल्द्वानी: होली से पहले ट्रेनों में मारामारी! पांव रखने की भी नहीं बची जगह..

हल्द्वानी- अभी होली से करीब 20 दिन पहले ही ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है। हालत यह है कि रविवार से त्योहार तक काठगोदाम से हावड़ा, दिल्ली, देहरादून, जेसलमेर जाने वाली गाड़ियां पैक हो गई हैं। इस बार होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। त्योहार पर काठगोदाम आने और यहां से जाने वाली ट्रेनों में रिजरवेशन फुल हो गए हैं। वहीं रोडवेज परिवहन निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवाओं में अभी यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं।

बाघ में 15 से 17 मार्च तक नहीं मिलेगा वेटिंग का टिकट। रेलवे की साइट के अनुसार बाथ एक्सप्रेस में हावड़ा से लौटने पर 15 मार्च से 17 मार्च तक स्लीपर क्लास में टिकट रिगरेट हो गया है यानि वेटिंग का भी टिकट नहीं मिलेगा।

यात्रियों की इतनी है वेटिंग..

आईआरसीटीसी वेबसाइट के अनुसार काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 23 फरवरी को 152 वेटिंग, 24 फरवरी को 149, 25 को निरस्त, 26 को 138, 27 को 127, इसी तरह 12 मार्च तक 111 वेटिंग चल रही है। इसी रेलगाड़ी के बर्ड एसी कोच में क्रमशः 77, 62, 55, 49, 40, 53 व 66 तथा पांच मार्च से लेकर नौ मार्च तक 9 से लेकर 35 और 12 मार्च तक 78 वेटिंग चल रही है। सेकेंड एसी कोच की भी लगभग यही स्थिति है। इस कोच की सीटों की स्थिति 22, 33, 33, 25, 19, 28, 24, 13, 18, 21, 23, 27, 23 वेटिंग चल रही है। दिल्ली से काठगोदाम तक नियमित चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में आज रविवार से 168 लंबी वेटिंग है, यह स्थिति 14 मार्च तक की है, जबकि थर्ड एसी में 23 फरवरी को 54, 24 फरवरी को 42, 25 को 62, 26 को 41, पांच मार्च को नौ, छह को 13, सात को 24 व आठ को 33 वेटिंग है। रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार काठगोदाम से चलने वाली संपर्क क्रांति, शताब्दी, दून जाने वाली दो ट्रेनें सभी पैक हैं। हालांकि कुछ ट्रेनों में छह मार्च के बाद वापसी के लिए गिनीचुनी सीटें खाली हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नाम बदलकर युवक ने किया छात्रा से दुष्कर्म!

त्योहार को लेकर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा जांची

त्योहार के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने शनिवार को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर काठगोदाम व हल्द्वानी स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने संरक्षित यातायात प्रबंधन को फाउंडेशन, ट्रैक व बोल्ट फिटिंग्स, इंजीनियरिंग, सिग्नल, ऑपरेटिंग विभाग आदि का जायजा लिया। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से टीम के साथ आए मेहरोत्रा ने पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे पटरी की सुरक्षा जांचते हुए यातायात प्रबंधन को देखा। इसके बाद वह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां भी सुरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा लिया और रेलवे ट्रैक के रखरखाव, उपकरणों आदि को भी देखा। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा, अनिल कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मर्डर वाली जमीन पर अब सरकार का कब्जा!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0