उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरसंपादक की कलमहल्द्वानी

नैनीताल: बीजेपी के ये नेता जिलाध्यक्ष बनने के लिए आज ठोकेंगे दावा! नाम देख चौंक…

बीजेपी ने अपने ज्यादातर मंडल अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है और अब सिलसिला जिला अध्यक्षों की रायशुमारी तक पहुंच गया है। कुमाऊं में नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में आज यानी शुक्रवार को रायशुमारी होगी। विशेषकर नैनीताल जिले पर सब की निगाह टिकी हुई है। क्योंकि यहां एक दर्जन से ज्यादा दावेदार सामने आ चुके हैं।

एक तरफ जहां बीजेपी के वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट दावा मजबूती से ठोक रहे हैं तो वहीं उन्हीं की टीम के कई नेता जिला अध्यक्ष बनने का ख्वाब बुन रहे हैं। जिनमें जिला महामंत्री नवीन भट्ट का नाम सबसे आगे है। जिन्होंने हल्द्वानी से लेकर देहरादून और दिल्ली तक लॉबिंग कर डाली है। वहीं दूसरी तरफ कई और नेता भी अचानक से जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, हरिमोहन अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष प्रताप बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन साह, कमलनयन जोशी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर कोरंगा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी, पूर्व सह मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, अनुसूचित मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव कुंवर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवर जोशी का नाम शामिल है। हालांकि कुछ और नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चमोली आपदा में रेस्क्यू जारी! अभी तक निकाले गए 32 मजदूर..

भगत पर निगाह!
नैनीताल भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए आज महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल और रुद्रपुर के पूर्व मेयर रामपाल सिंह रायशुमारी के लिए हल्द्वानी पहुंचेंगे। तीनों नेता बीजेपी के कुमाऊं ऑफिस में रायशुमारी करेंगे। इस दौरान वह जिले के पदाधिकारियों समेत जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारियों, मेयर, विधायकों, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, मोर्चों की पदाधिकारियों और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों से रायशुमारी करेंगें। लेकिन इस दौरान सब की निगाह जिले के सबसे वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत के रुख पर रहेगी। माना जा रहा है कि भगत जिसके पक्ष में भी अपनी राय जाहिर करेंगे उसका पलड़ा भारी हो जाएगा। क्योंकि पार्टी उनकी राय को नजरअंदाज नहीं करती। ऐसे में बंशीधर भगत पर सब की निगाह होगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: छह साल की बच्ची से टैक्सी में दुष्कर्म का प्रयास! आरोपी गिरफ्तार..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0