इस औषधि पौधे के फूल से एक मिनट में दूर होगी दांत दर्द की समस्या, घर पर भी लगा सकते हैं यह पौधा
अगर आप दांत दर्द की समस्या से परेशान है और अस्पताल से दी जाने वाली मेडिसिन से परेशान हो गए हैं, तो अब आपको परेशान की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी औषधि पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी दांत दर्द की समस्या मिनट में दूर कर देगा, हम बात कर रहे हैं उस औषधि की जो दांत दर्द के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है. अकरकरा एक ऐसी औषधि है जो आप ही दात दर्द की समस्या मिनटों में दूर करता है और आपको अस्पताल के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.
1 मिनट में दांत दर्द की समस्या दूर
अकरकरा एक बहुत ही गुणी औषधि है जो आपकी दांत दर्द की समस्या को समाप्त कर देगा, बस आपको अकरकरा के फूल को बस 1 मिनट उसे दांत पर रखना है जी दांत पर आपका दर्द हो रहा है और आपका साथ दर्द सिर्फ 1 मिनट में ही गायब हो जाएगा. एक बार आपने अगर इस अकरकरा की फूल का इस्तेमाल किया तो आपको दांत दर्द सी छुटकारा भी मिल जाएगा. दांत में लगने वाली कीड़े कोई हो जड़ से खत्म कर देता है. गली में होने वाली खराश दर्द को भी हो गायब करता है.
ज्यादा जानकारी देते हुए हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि अकरकरा वनस्पति दांत दर्द में कारगर है और इसके जो पीले रंग के फूल हैं उस फूल को दांत दर्द में प्रयोग करना है. जिस दांत में आपका दर्द हो रहा है उसे दांत पर आप थोड़ा देर इस फूल को रखेंगे तो आपके दांत को थोड़ा देर के लिए यह सुन कर देगा, लेकिन आपका दांत दर्द तुरंत दूर भी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यह पौधा काफी रियर है यहां कम होता है लेकिन हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र में आपको यह पौधा आपको मिल जाएगा. हमारे पास इस पौधे की नर्सरी बनाई गई है और लोगों को हम यहां से यह पौधा सेल भी करते हैं. आयुर्वेद में इस पौधे से दवाइयां भी बनाई जाती है.
वन अनुसंधान केंद्र में मिलेगा आपको यह पौधा
अकरकरा का पौधा दांत दर्द के लिए रामबाण औषधि है और आप इसका पौधा घर पर भी लगा सकते हैं. अगर आपको यह पौधा घर पर लगाना है, तो आप हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र से यह पौधा ले जा सकते हैं. हल्द्वानी का वन अनुसंधान केंद्र रामपुर रोड में सुशीला तिवारी अस्पताल से करीब 200 मीटर की दूरी (ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर) पर स्थित है. वन अनुसंधान केंद्र में अकरकरा के पौधों की नर्सरी बनाई गई है.