उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नगर निगम में शामिल नए वार्डों से भवन कर वसूली शुरू! आवासीय भवनों को दी गई यह छूट..

हल्द्वानी- नगर निगम द्वारा अपने सीमा क्षेत्र में नव सम्मिलित किए गए वार्डो में स्थित व्यवसायिक एवं अनावासीय भवनों पर भवन कर वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, इन क्षेत्रों में करारोपण की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण महापौर द्वारा जानकारी दी गई कि उत्तराखण्ड शासन के वित्त एवं शहरी विकास विभाग द्वारा नगर निगम के नव सम्मिलित क्षेत्रों में भवनों का GIS आधारित सर्वे कराया गया था।

इस सर्वे के पूर्ण होने के बाद शहरी विकास निदेशालय ने 10 प्रमुख नगर निकायों को सर्वे डाटा की हैण्ड होल्डिंग प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया के तहत भवन स्वामियों को उनके भवन का सर्वे डाटा और सूचना पत्र भेजा जा रहा है, ताकि वे अपने भवन की जानकारी का सत्यापन कर सकें।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

महापौर ने निर्देशित किया है कि केवल सत्यापित डाटा के आधार पर ही नव सम्मिलित क्षेत्रों के व्यवसायिक एवं अनावासीय भवनों से वित्तीय वर्ष 2025-26 से भवन कर लिया जाएगा। वहीं, आवासीय भवनों पर भवन कर 1 अप्रैल 2028 से लिया जाएगा, जब इन क्षेत्रों के नगर निगम सीमा में शामिल होने के 10 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad