उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! सिक्योरिटी अलर्ट

उधम सिंह नगर- पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एयरपोर्ट पर हर आने जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। और वाहन पार्किंग के बजाय परिसर से बाहर खड़े किए गए हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और यूपी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। वहीं अब उत्तराखंड में पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

मेल के जरिए मिली एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी

पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया कि एयरलाइंस दिल्ली कार्यालय से पंतनगर एयरपोर्ट को सोमवार को सूचना मिली कि पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मेल से मिली है। इसलिए सतर्क रहने को कहा गया है। इस पर पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा गया है। साथ ही सवारियों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन से भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोर्स की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad