उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: फूलों की घाटी में पर्यटकों से लूटपाट! पंजाब के तीन आरोपी गिरफ्तार..

देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले में घूमने आए उत्तर प्रदेश के पर्यटकों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने रविवार को बताया कि बीते शुक्रवार गाजियाबाद निवासी प्रेम कुमार ने थाना गोविन्द घाट पर सूचना दी थी कि वे अपने दो पुरुष व दो महिला साथियों के साथ फूलों की घाटी घूमने आए थे।

जहां रात करीब 12 बजे घांघरिया स्थित लक्ष्मण गंगा नदी पर बनी पुलिया के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा उन सभी के साथ लाठी-डंडों व पत्थरों से मारपीट की। साथ ही, उन्होंने प्रेम कुमार की जेब से पर्स व उसमें रखे तीन हजार रुपये छीन लिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: PM आवास योजना का लाभ लेने वालों की फिर होगी जांच! धांधली मिलने पर होगी...

बदमाशों ने उनका कॉलेज पहचान पत्र भी लेकर फोटो खींची और धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी तो वे कॉलेज आकर गोली मार देंगे।

इसके अलावा, बदमाशों ने शिकायतकर्ता व उनके सभी साथियों के मोबाइल फोन छीन लिए और जबरदस्ती कोड पूछकर 47,000 रुपये यूपीआई के माध्यम से किसी अज्ञात नंबर पर ट्रांसफर करवा दिए। बदमाशों ने महिला साथियों के साथ भी अभद्रता की और डरा धमकाकर उनकी तलाशी ली।

एसपी ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में इस शिकायत पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई, जिसने लूट की घटना में शामिल तीनों शातिर बदमाशों अमृतसर (पंजाब) निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गोपी, राजेंद्र सिंह और वंशदीप सिंह को घांघरिया बाईपास से गिरफ्तार कर उनसे 18000 रुपये और एक आईफोन बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला योग टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! जांच में जुटी पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad