हल्द्वानी: घर का ताला तोड़ रहे तीन चोर दबोचे! एक फरार..


हल्द्वानी- भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में तीन चोरों को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। जबकि एक चोर फरार हो गया। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र निवासी रंजीत सिंह पुत्र स्व. जोगिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि 15 मई की रात पत्नी बलवीर कौर को फोन पर रिश्तेदार कवलजीत सिंह ने बताया कि शखावत गंज स्थित उनके मकान में कुछ चोर ताला तोड़ कर चोरी कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे तो तीन चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
जबकि साहिल नाम का चोर तांबे और पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गया। चोरों ने बताया कि उनका चौथा साथी भी है जो कट्टे में पीतल का सामान भरकर भाग गया है। उधर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने रंजीत सिंह की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 जवाहर नगर निवासी लकी, कन्हैया, अमित और साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार साहिल की तलाश में पुलिस जुट गई है।