हल्द्वानी के स्पा सेंटर से नेपाल की तीन महिलाएं गिरफ्तार! पुलिस से ज्यादा स्पा सेंटरों के सूत्र मजबूत


हल्द्वानी शहर में लगातार स्पा सेंटरों की संख्या बढ़ती जा रही है, और इन स्पा सेंटर में पुलिस चेकिंग की कार्रवाई भी कर रही है। देर रात नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में प्रशासन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने छापा मारा, जहां तीन महिलाओं सहित तीन युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा छापेमारी की गई लेकिन उसका असर बेअसर दिखा। लगातार हल्द्वानी शहर में अचानक से इन स्पा सेंटरों की संख्या तो बढ़ रही है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई में ढील नजर आ रही है।
पुलिस से ज्यादा स्पा संचालकों के सूत्र मजबूत
आपको बता दे कि जैसे ही पुलिस इन स्पा सेंटरों पर चेकिंग के लिए पहुंचती है। उससे पहले इनके संचालकों को यह पता लग जाता है कि हमारे स्पा सेंटरों पर आज पुलिस चेकिंग के लिए आ रही है। क्या पुलिस से ज्यादा इन स्पा सेंटरों के संचालकों के सूत्र मजबूत है। आखिर कौन इन स्पा सेंटर कि वह सूत्र है? जो पुलिस के आने का पता इनको पहले से ही बता देते हैं। क्या अब पुलिस यह पता लगा पाएगी कि इनको पुलिस की कार्रवाई का पता पहले ही कैसे चल जा रहा है।
पुलिस की पूछताछ में क्या बोली महिलाएं
पुलिस की पूछताछ में तीनों महिलाओं ने बताया कि वे सप्ताह पहले ही हल्द्वानी पहुंची थीं। देर रात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दस्तावेज जांच ने के बाद स्पा सेंटर पर भी कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार देर रात हल्द्वानी के स्पा सेंटरों पर चेकिंग और छापामारी अभियान चलाया।
इस दौरान टीम जब दुर्गा सिटी सेंटर और तिकोनिया स्थित स्पा सेंटरों पर पहुंची, तभी शहर के स्पा सेंटर में खलबली मच गई। इसी बीच टीम को नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान तीन महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है। उन्होंने अपना मूल पता नेपाल का बताया है। टीम ने यहां से बाजपुर निवासी तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। चेकिंग में टीम को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। महिलाओं और युवकों पर मुकदमे के साथ-साथ टीम ने स्पा सेंटर के दस्तावेज भी जांचे हैं। साथ ही स्पा सेंटर के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है। महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकलने के लिए नेपाल से लाया गया था या नहीं, इस पहलू की जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।