उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: धामी सरकार के तीन साल पूरे! यहां दिखी विकास की बानगी..

Ad

हल्द्वानी- उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम के तहत रविवार को हल्द्वानी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर कार्यक्रम को भव्य, दिव्य एवं हर्षोल्लाह से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित जनता द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम जिसमें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग किया गया, व जनता द्वारा वर्चुवली माननीय मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सूना।

हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज मैदान में रूप से रोजगार मेला, श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम एवं चिकित्सा कैंप सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट द्वारा फीता काटकर शिविर व कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों, 38 वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बहुददेशीय शिविर में विभिन्न स्टालों के माध्यम से स्थानीय लोगों को विभागीय योजना का लाभ प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप!

रोजगार मेले में 17 कंपनियों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाए गए जिसमें कुल 28 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियां में किया गया साथ ही 128 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए सूचीबद्ध किया गया है जिनका साक्षात्कार आगामी कुछ कार्य दिवसों के अंदर कर लिया जाएगा।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में हल्द्वानी समेत दूरदराज से आए लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जिसमें 185 लोगों का निशुल्क जाँच कर द्वारा आदि दी गई।

इस अवसर पर राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष का विमोचन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण अंतर्गत जनपद नैनीताल की ओर से प्रकाशित पुस्तिका उजाले की ओर बढ़ते कदम एवं लखपति दीदी कलैडर का भी विमोचन माननीय मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट एवं अन्य के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 17 प्राइवेट स्कूलों को भेजा नोटिस! सही जवाब नहीं देने पर होगी मान्यता रद्द..

कार्यक्रम में पंहुचे पूर्व राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशयारी ने शिविर में लगे रोजगार से सम्बंधित एवं अन्य विभागों के स्टालों का निरिक्षण करते हुए जानकारी ली।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री डा. अनिल कपूर डब्बू, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, प्रशासक जिला पंचायत बेला तोलिया, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम एफआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त रिचा सिंह, एसडीम संतोष वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0