उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी, नैनीताल और कैंचीधाम के लिए अब परिवहन निगम चलाएगा टेंपो ट्रैवलर!

हल्द्वानी- बसों में सफर करने वाले यात्रियों को रोडवेज परिवहन निगम जल्द टेंपो ट्रैवलर में सफर कराने जा रहा है। हल्द्वानी, नैनीताल और कैंची धाम के बीच नई सेवा के लिए टेंपो ट्रैवलर देहरादून मुख्यालय पहुंच गए हैं। अधिकारी इस प्रयास में हैं कि उन्हें जल्दी हल्द्वानी लाकर उनका आवंटन किया जाए और यात्रियों को नए सफर का अहसास कराया जाए।

परिवहन निगम के सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में निगम ने 20 नए टेंपो ट्रैवलर खरीदे हैं, जो देहरादून मुख्यालय पहुंच चुके हैं। अब इनमें से करीब 10 टेंपो ट्रेवलर नैनीताल जिले को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक संजय पांडे ने बताया कि इनमें से दस गाड़ियां हल्द्वानी के हिस्से में आएंगी। इन्हें लाने के लिए चालक देहरादून भेजे जाएंगे। इन गाड़ियों में से चार नैनीताल, चार हल्द्वानी और दो भवाली डिपो को भेजी जाएंगी।

अपर सहायक महाप्रबंधक कार्मिक मनोज दुर्गापाल बताया कि पिछले कुछ समय से कैंची धाम के लिए सवारियां ज्यादा आने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इन्हीं सवारियों के लिए ये गाडियां मंगाई गई हैं। हल्द्वानी और नैनीताल के साथ ही भवाली को दी जाने वाली दो गाडियां भी सीधे कैंचीधाम के लिए भेजी जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
1
Ad