उपचुनाव में विधानसभा की दो सीट हार गई भाजपा! बद्रीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जीत
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। विधानसभा में भाजपा ने अपनी दो सीट खो दी है और अब इन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। क्योंकि कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली है। उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। चमोली बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को हराया तो दूसरी तरफ मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को जीत मिली है।
निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव में जीत कांग्रेस के लिए माहौल बनाने का बड़ा काम कर सकती है। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को पिछले के मुकाबले कम सीट मिली थी और अब उप चुनावों में मिली हार ने उसे कमजोरी का आंकलन करने पर मजबूर कर दिया है। इसके अलावा भाजपा खेमे में दूसरे दलों से भी राजनेताओं का आना-जाना लगा रहा है और कइयों का भी मानना है कि इससे उसकी लोकप्रियता का ग्राफ घटा है।
दोनों सीट पर इतने प्रतिशत हुआ था मतदान
मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस की जीत
बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भटोला ने 5224 वोटों से जीत दर्ज की है। इसके बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत
हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी हुई। यहां कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन की जीत हुई है। उन्होंने 449 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशियों में जश्न का माहौल है। तो वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुछ पोलिंग बूथों पर रिकाउंटिंग की मांग की है।