
नई दिल्ली- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो युवकों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। देश के गद्दार हारून, तुफैल को एटीएस ने दबोचा है। हारुन को दिल्ली के सीलमपुर और तुफैल को वाराणसी के जैतपुरा से पकड़ा गया है। जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा समेत 12 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुक हैं।
हारुन स्क्रैप का काम करता था। उसके कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है। पाकिस्तान आने-जाने की वजह से उसकी मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल से हो गई थी। वह मुजम्मल के साथ पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर वसूली करता था। मुजम्मल के साथ हारुन ने वीजा दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपये जमा करवाये। हारुन ने आतंरिक सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं मुजम्मल से साझा की। मुजम्मल को पहले ही देश छोड़ने का आदेश दिया जा चुका है।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1