उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
नैनीताल: तेलंगाना के दो संदिग्ध बाबा पुलिस ने पकड़े! पूछताछ जारी..

नैनीताल- धामी सरकार के निर्देश पर धर्म के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ पुलिस राज्य में ऑपरेशन कालनेमि चला रही है।
जिसके के तहत नैनीताल पुलिस ने गुरुवार को बाजार क्षेत्र में घूम रहे तेलंगाना के दो संदिग्ध बाबाओं को पकड़ा है। दोनों बाबा हस्तरेखाएं पढ़ने के बहाने शहर में भ्रमण कर रहे थे।
जानकारी देते हुए एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने जब इन दोनों बाबाओं को देखा, तो वे घबरा गए। संदेह होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह तेलंगाना निवासी बालकृष्ण और तिरुपति हैं।
जांच में सामने आया कि हरिनगर की एक महिला ने उन्हें अपने घर में शरण दी थी। इस पर पुलिस ने महिला का पांच हजार रुपये का चालान कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों बाबाओं से पूछताछ कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1
