हल्द्वानी: बैरियर तोड़कर भागने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार!
हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में भय मुक्त वातावरण देने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नैनीताल पुलिस ने रविवार को नशे में थार गाड़ी दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 2 संदिग्ध युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को डायल 112 डीसीआर नैनीताल से सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी थार UK 06 BC 7200 काला रंग जिसमें कुछ संदिग्ध लोग सवार हैं। नैनीताल से भागकर कालाढूंगी की ओर आ रहे है। यह गाड़ी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इससे पहले चौकी बारापत्थर और फिर चौकी मगोली में रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों जगहों पर गाड़ी चालक ने बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया है।
जिसके बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर नैनीताल तिराहा पर संदिग्ध गाड़ी को रोक कर पकड़ लिया। जिसके बाद थार में सवार अभियुक्त रोहित (25) पुत्र स्वर्गीय राजन प्रसाद निवासी हाईड्रिल गेट, हल्द्वानी और दूसरा रिवराज सिंह (20) पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह निवासी गौलापार, सीतापुर, थाना चोरगलिया को शराब के नशे में धुत पाए जाने पर गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण सीएचसी कालाढूंगी में कराया। जिसमें पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी है। और वे शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। जिसके बाद गाड़ी को सीज कर लिया गया है। और दोनों युवकों को शराब के नशे में हुड़दंग मचाने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।