उत्तराखंड: गांजे की तस्करी कर रहे फर्जी वकील समेत दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार!


ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे फर्जी वकील सहित दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्तों से 47. 570 किलो गांजा बरामद किया गया है, बरामद गांजे की अनुमानित कीमत।10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से ओने पौने दामों में गांजा लाकर महंगे दामों में उत्तराखंड के युवाओं को बेचकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहे थे।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशा तथा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जिला उधमसिंहनगर और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 20 मई को चैकिंग के दौरान खुशी इनक्लेब भूरारानी रुद्रपुर पर तस्कर 1-दीपांकर विश्वाश पुत्र दिलीप विश्वाश निवासी कंचनतारा ,रबीन्द्र नगर रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-28 वर्ष और 2- घनश्याम पुत्र हेत लाल निवासी ग्राम पेहरा थाना हथीन, जिला पलवल, हरियाणा उम्र-43 वर्ष को कार इटॉस HR-51-AP-3478 रंग-ग्रे को रोक कर चैक करने पर कार की डिग्गी से 47.570 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से गांजा बरामद होने पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस में पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह गांजा लेने के लिए तीनों लोग 14 मई को घनश्याम (फर्जी वकील) की कार संख्या- HR51AP-3478 से रुद्रपुर से छत्तीसगढ गये थे, गांजा लेकर 17 मई को उडीसा से निकले जो आज मंगलवार को रुद्रपुर पहुचें।
बताया कि तीसरा साथी रमेश साहनी उर्फ पेन्टर ग्राहक लेने के लिए गया था हम लोगों को ट्राजिस्ट कैम्प में मिलने को कहा था हम ट्रांजिट कैम्प जा रहे थे। इस बीच खुशी इन्क्लेब पर पकड लिया।
तस्करों ने बताया कि हम लोग गांजा मलखानगिरी उड़ीसा से सस्ते दामों में लाकर रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्र में महगे दामों में बेचते है। पिछले कुछ समय से हम तीनो मिलकर उडीसा से गांजा तस्करी का काम कर रहे है। इनमें से दीपांकर गाडी चलाता है। घनश्याम फर्जी वकील बनकर गांजे को उडीसा से रुद्रपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी लेता है तथा रमेश साहनी उर्फ पेन्टर रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता है। जो मुनाफा होता है हम तीनो आपस में बाट लेते है।
घनश्याम पेशे से वकील है उडीसा से गांजा लाते समय वकील की ड्रेश पहनकर गाडी में आगे बैठ जाता है तथा कोर्ट से सम्बन्धित फाइलों को कार की डेशबोर्ड तथा पिछली सीट पर फैला देता है। जिससे की चैकिंग होने पर किसी को शक न हो। गाडी की डिग्गी के नीचे घनश्याम (फर्जी वकील) ने गांजा छुपाने के लिए एक चेम्बर बना रखा है गांजे को खरीदने में रमेश साहनी उर्फ पेन्टर का ही पैसा लगा है। एक फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।