ऊधम सिंह नगर : डबल मर्डर से सनसनी! तीन गिरफ्तार
उधमसिंह नगर- थाना आईटीआई क्षेत्र में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासा करते हुए एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 29 फरवरी की रात लगभग 9 बजे मृतक का भाई अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ से अपने घर की ओर जा रहा था। जब चैती तिराहे पर पहुँचे तो वहां आरोपी गर्व मेहरा ने गाली-गलौच करते हुए मृतक के भाई को रुकने को कहा जिसका मृतक ने विरोध किया।
उसके बाद आरोपी गर्व मेहरा मारपीट करने लगा। विरोध करने पर गर्व मेहरा अपनी बाईक लेकर वहां से चला गया। वह लोग वहीं पर रुककर मृतक आकाश का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने दोस्तों कार्तिक शर्मा व दीपक कुमार उर्फ हुड्रडा व एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और मारपीट करने लगा। इस बीच मृतक आकाश भी अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुँचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगे।
चारों हमलावरों ने अपने साथ लाए धारदार हथियार से मृतक आकाश व उसके साथी अजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे आकाश व अजय गम्भीर रूप से घायल हो गए और हमलावर मौके से भाग गए। जिसके बाद गम्भीर घायल आकाश और अजय को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। तथा अजय को गंभीर रूप से घायल होने के कारण हायर सैंटर रैफर कर दिया। गम्भीर रूप से घायल अजय कश्यप की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के काशीपुर शहर व आसपास इलाके में तथा राज्य से बाहर अन्य क्षेत्र में दबिशें दी गई। मुखबिर की सूचना पर 2 मार्च तीन आरोपियों को नूरपुर (कुण्डेश्वरी) की तरफ से आते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी गर्व मेहरा के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ की गयी तो आरोपियों के द्वारा घटना के दिन पहनी खून लगी कमीज व घटना का धारदार चाकू को पकड़े जाने के डर से अपने घर के स्टोर रूम में छिपा कर रखना बताया। जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के साथ जाकर उसके घर के स्टोर रूम बरामद किया गया । फरार आरोपी कार्तिक शर्मा की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
• गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1) विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष
(2) गर्व मेहरा पुत्र स्व0 हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी थाना आईटीआई उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष
(3) दीपक कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र रामअवतार सिंह निवासी पच्चावाला बंगाली कालोनी भीमनगर रोड कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 21 वर्ष
फरार अभियुक्त
कार्तिक शर्मा पुत्र स्व0 सुनील शर्मा निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर
आरोपियों से बरामद सामान
1 – खून से सना हुआ एक अदद चाकू व कमीज अभियुक्त दीपक उर्फ हुड्डा
2 – एक अदद नाजायज चाकू अभि0 गर्व मेहरा से बरामद
3 – मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस रजि0 नं0 UK-18-R-8297