उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी के जगदंबा मंदिर पर भक्तों का अटूट विश्वास! नवरात्र में होती है हर मनोकामना पूरी

जगदंबा माता का मंदिर दशकों पुराना बताया जाता है। हल्द्वानी का प्रसिद्घ जगदंबा मंदिर में साल के हर दिन माता की पूजा अर्चना करने भक्त आया करते है। माता देवी जगदंबा के नाम से जगदंबा कॅालोनी का नाम भी ऱखा गया है। मंदिर में 1982 में मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। माता की मंदिर पीपल के वृक्ष के नीचे स्थापित किया गया है। माता के प्रति भक्तों का अटूट विश्वास है।

मंदिर की मान्यता है कि जो भी माता रानी से सच्चे मन से मुराद मागता है माता उनकी मुराद जरूर पूरी करती है। भक्तों की मुराद पूरी होने पर भक्त माता की पूजा अर्चना करने मंदिर में आाया करते है। माता जगदंबा शहर में भी सुख शान्ति का भी वास करती है। यही कारण है कि माता के मंदिर में रोज भक्तों का तांता लगा रहता है। नवरात्रि में इन दिनों माता के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, माता जगदंबा अपने सभी भक्तों की मुरादे पूरी करती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा! अधिकारियों को दिए निर्देश..

नवरात्रि में मन करती है अपनी भक्तों पर विशेष कृपा

नवरात्र में यहां 9 दिन पूजा करने के बाद माता अपने भक्तों पर माता विशेष कृपा करती है और उनके घर में सुख शांति और धन-धान्य की कमी नहीं होने देती है। नवमी को जगदंबा मंदिर में भव्य भंडारा किया जाता है और यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: तेलंगाना के दो संदिग्ध बाबा पुलिस ने पकड़े! पूछताछ जारी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad