हल्द्वानी: ऑपरेशन रोमियों के तहत पुलिस ने पकड़े 91 लोग! 442 गाड़ियों के चालान..
हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस ने “ऑपरेशन रोमियों” के तहत सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने जिले में शुक्रवार देर रात चैकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबों में शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले व हुड़दंग करने वाले 91 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की है। जिसके बाद अराजकतत्व माफी मांगते नज़र आए।
साथ ही पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चैकिग अभियान चलाकर 442 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 107500 रुपये जुर्माना जमा करवाया है। जिसमें 32 वाहन सीज, 40 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। 32 सीज वाहनों में 1 बस, 3 भारी वाहन, 7 टैक्सी वाहन, 2 रिक्शा, 19 मोटर साइकल शामिल हैं।
नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं अराजक तत्वों पर कार्यवाही जारी रहेगी।