उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड: 12वीं पास युवक के प्यार में दीवानी इंजीनियरिंग की छात्रा कनाडा से पहुंची रामनगर..

नैनीताल जिले के रामनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर 12वीं पास युवक के प्यार में दीवानी 19 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा शादी करने के लिए रामनगर पहुंच गई। जिसके बाद छात्रा के परिजन भी हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर के मालधन गांव पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों में काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ।

जिसके बाद मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। कनाडा से आई छात्रा युवक के साथ चली गई।

पुलिस के अनुसार मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के शामलाल बिल्डिंग, बेगमपेट की रहने वाली छात्रा कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती है।

छात्रा की मां कनाडा में प्रोफेसर और पिता भी कनाडा में ही इंजीनियर है। छात्रा कुछ दिनों के लिए हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। चिंतित परिजनों ने उसी दिन सैफाबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 21 जुलाई से चलेगी सिटी बस! तैयारियां पूरी.. जाने रूट, बस का कलर और किराया..

परिजनों ने खूब मनाया पर वह नहीं मानी

बेटी की लोकेशन ट्रेस करते हुए छात्रा के माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे। वहां से पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली रामनगर आई। कोतवाली में युवती के परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा।

एसएसआई ने बताया कि हैदराबाद पुलिस युवती की परिजनों के सुपुर्द कर वापस चली गई है। फिलहाल युवती के माता-पिता युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ चले गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: जंगली मशरूम खाने से सास ने तोड़ा दम! बहू की हालत गंभीर..

इधर, कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई है। फिलहाल युवती के परिजन युवक के घर चले गए हैं। पुलिस मामले में नजर बनाए हुई है। युवती हैदराबाद से मालधन पटरानी में युवक के घर पहुंच गई थी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad