उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: 18 साल की लापता युवती पंजाब में मिली! आरोपी…

Ad

राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां करीब एक हफ्ता पहले लापता हुई 18 साल की युवती को पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया है। युवती के साथ मौजूद आरोपी युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार लड़की देहरादून के पटेलनगर से लापता हुई थी। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया लड़की पंजाब के अमृतसर में मिली है। लड़की की उम्र 18 साल बताई जा रही है। पुलिस ने लड़की के परिवारवालों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सड़क पार कर रहे 9 साल के बच्चे को कार ने मारी टक्कर! हालत गंभीर..

पुलिस को दी तहरीर में परिजनों ने बताया कि 21 मार्च से युवती लापता है। तहरीर में परिजनों का आरोप था कि 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद का मूल निवासी नूर मोहम्मद (26) युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 140 (3) अपहरण के तहत मामला दर्ज किया। और तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पंजाब के अमृतसर में नूर मोहम्मद तक पहुंची, जहां उसे युवती के साथ पकड़ा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: होटल में सट्टा खेलते शैलेंद्र, विजय, जितेंद्र, सुमित गिरफ्तार…मोबाइल और कैश भी…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0