उत्तराखंड : धामी कैबिनेट में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर


देहरादून- धामी कैबिनेट की बैठक में 21 प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने ब्रीफिंग कर बताया कि…
● सहायक अभियंता को भी मिलेगा 4000 का वाहन भत्ता।
● चाइल्ड केयर लीव के मामले में अब 2 साल के लिए 100% वेतन को हरी झंडी
● व्यक्तिगत सहायक की प्रमोशन में संशोधन किया गया है,
● खनन नियमावली में संशोधन किया गया है।
● खनन के ढांचे 7 अतिरिक्त पदो को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है
● बार एसो. को पुरानी जेल परिसर में 5 बीघा जमीन जमीन लीज पर दिया
● पशुपालन विभाग के कुछ नामों को स्वीकृति दी गई है
● मत्स्य विभाग जलाशयों का ऑक्सन अब 10 साल के लिए स्वीकृत
● खेल में खिलाड़ी को 4 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण का मामला विधानसभा में आएगा
● साहसिक खेल में विषय विशेषज्ञों के आहर्ता को शिथिल किया गया
● उत्तरकाशी के यादुंग गांव में होम स्टे को प्रोत्साहन देगी, 100प्रतिशत तक सब्सिडी को स्वीकृति
● लखवाड़ व्यासी में स्थानीय लोगो के लिए सिंगल टेंडर पर 10 लाख तक के काम को हरी झंडी
● कोविड के दौरान के पेंडिंग बिल को 1 महीने में भुगतान करने का फैसला
● जुड़वां बच्चे को सिंगल बच्चा ही माना जाएगा,
● कार्मिक विभाग के नियमावली में संशोधन
● गन्ना मूल्य को कैबिनेट की स्वीकृति…अग्रेती गन्ना ₹375 और सामान्य को ₹365 खरीद कैबिनेट का फैसला
● ओबीसी समिति की सीमा 2025 तक बढ़ाई गई
● हाउस ऑफ हिमालयाज के लिए कंपनी बनाकर काम किया जाएगा
● श्रम विभाग की विधायक जो सदन पटेल पर रखा गया था उसे सरकार विधानसभा से वापस
● श्री राम जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री को कैबिनेट ने बधाई दी है।