उत्तराखंड: कार में महिला-पुरुष की डेड बॉडी मिलने से सनसनी!
![](https://uttarakhanddigital.com/wp-content/uploads/2024/08/448-252-22297492-thumbnail-16x9-pic-n.jpg)
मारुति कार में महिला पुरुष की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना राजधानी देहरादून की है। यहां सोमवार सुबह थाना राजपुर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति कार खड़ी है, जिसमें एक महिला व एक पुरुष अचेत अवस्था में पड़े है।
सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर सड़क किनारे एक वैगनार टैक्सी खड़ी थी, जिसमें एक व्यक्ति राजेश साहू उम्र करीब 50 साल व एक महिला महेश्वरी उम्र करीब 45 साल अचेत अवस्था में सामान्य रूप से बैठे मिले।
पुलिस ने जानकारी की तो घटना की प्राथमिक जानकारी में पता चला कि कार मृतक राजेश साहू का ही है। तथा राजेश साहू व महेश्वरी देवी दोनों कांठ बांग्ला राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। राजेश साहू ड्राइवर का काम करता था जबकि महेश्वरी देवी विधवा है।
पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच में कोई संधिक्त स्थिति नहीं पाई गई व दोनों व्यक्ति अचेत अवस्था में सामान्य रूप से गाड़ी में बैठे पाए गए। दोनों के स्वजनों की ओर से अब तक घटना के संबंध में कोई शक जाहिर नहीं कि गई है।
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली है कि दोनों ने अत्यधिक शराब पी थी। घटना के समय वाहन स्टार्ट था। माना जा रहा है कि रात में गाड़ी का लगातार एसी ऑन रहने के कारण गैस व तापमान के प्रभाव के कारण दोनों की मौत हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कोई भी संदिग्ध वस्तु, साक्ष्य नहीं मिले हैं।
पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की सही जानकारी मिल सकेगी। पुलिस जांच में जुट गई है।